Friday, September 2, 2011

चंद शेर आपकी ख़िदमत में पेश हैं..

मेरी पसंद के चंद शेर....... 




दोस्ती करना इतना आसान है,
जैसे माटी पर माटी से माटी लिखना!
लेकीन प्यार निभाना  इतना मुश्किल है
जैसे पानी पर पानी से पानी लिखना!

लोग कहते हैं  हमे आदत है मुस्कुराने की, 
लेकिन वो नहीं जानते यह अदा है गम छुपाने की!

लोगों  ने तो फूलों  से मोहबत की,
काँटों को किसने याद किया!
हमने तो काँटों से मोहब्बत की,
क्योंकि फोलों  ने हमको बर्बाद किया!




हर दिन के बाद रात आती है,
हर मौत के बाद बहार आती है!
ज़िन्दगी चली जाती है दुल्हन बनकर,
जब मौत लेकर बारात आती है!




नोट- दोस्तों इन शेरों को लिखने वाले का नाम मत पूछना क्योंकि ये तो मुझे भी पता नहीं !    धन्यवाद 

Sunday, April 24, 2011

घोटाले और भारत .........

  1. भारतीय गरीब हैं लेकिन भारत देश कभी गरीब नहीं रहा” ये कहना है स्विस बैंक के डाइरेक्टर का. स्विस बैंक के डाइरेक्टरने यह भी कहा है कि भारत का लगभग 280 लाख करोड़ रुपये (280,00 ,000 ,००० ,000) उनके स्विस बैंक में जमा है. ये रकम इतनी है कि भारत का आने वाले ३० सालों का बजट बिना टैक्स के बनाया जा सकता है. या यूँ कहें कि 60 करोड़ रोजगार के अवसर दिए जा सकते है. या यूँ भी कह सकते है कि भारत के किसी भी गाँव से दिल्ली तक 4 लेन रोड बनाया जा सकता है. ऐसा भी कह सकते है कि ५०० से ज्यादा सामाजिक
    प्रोजेक्ट पूर्ण किये जा सकते है. ये रकम इतनी ज्यादा है कि अगर हर भारतीय को 2000 रुपये हर महीने भी दिए जाये तो 60 साल तक ख़त्म ना हो. यानी भारत को किसी वर्ल्ड बैंक से लोन लेने कि कोई जरुरत नहीं है. जरा  सोचिये … हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और नोकरशाहों ने कैसे देश को लूटा है और ये लूट का सिलसिला अभी तक 2010 तक जारी है. इस सिलसिले को अब
    रोकना बहुत ज्यादा जरूरी हो गया है. अंग्रेजो ने हमारे भारत पर करीब २०० सालो तक राज करके करीब 1 लाख करोड़ रुपये लूटा. मगर आजादी के केवल 64 सालों में हमारे भ्रस्टाचार ने 280 लाख करोड़ लूटा है. एक तरफ 200 साल में 1 लाख करोड़
    है और दूसरी तरफ केवल 64 सालों में 280 लाख करोड़ है. यानि हर साल लगभग 4.37 लाख करोड़, या हर महीने करीब 36 हजार करोड़ भारतीय मुद्रा स्विस बैंक में इन भ्रष्ट लोगों द्वारा जमा करवाई गई है. भारत को किसी वर्ल्ड बैंक के लोन की कोई दरकार नहीं है. सोचो की कितना पैसा हमारे भ्रष्ट राजनेताओं और उच्च अधिकारीयों ने ब्लाक करके रखा हुआ है.  हमे भ्रस्ट राजनेताओं और भ्रष्ट अधिकारीयों के खिलाफ जाने का पूर्ण अधिकार है. हाल
    ही में हुवे घोटालों का आप सभी को पता ही है – CWG घोटाला, २ जी स्पेक्ट्रुम घोटाला , आदर्श होउसिंग घोटाला … और ना जाने कौन कौन से घोटाले अभी उजागर होने वाले है ……..
    आप लोग जोक्स फॉरवर्ड करते ही हो. इसे भी
    फॉरवर्ड karen.  

Sunday, April 17, 2011

कुछ जिन्दगी की टिप्स............


1.
a.महिलाओं के लिए राय : पुरुष के साथ खुश रहने के लिए उसे प्यार चाहे कम करें, समझने की कोशिश ज्यादा करें।
b.पुरुषों के लिए राय : महिला के साथ खुश रहने के लिए उसे बेशुमार प्यार करें और समझने की कोशिश कतई न करें।
2.
अनुभव हमारे ज्ञान को बढ़ा देता है लेकिन हमारी बेवकूफियों को कम नहीं करता।
3.
पैसा सारी बुराइयों की जड़ है...... और इंसान को जड़ों की जरूरत हमेशा बनी रहती है।
4.
मित्र से उधार लेने-देने के पहले सोचिये कि आपको किसकी जरूरत ज्यादा है - मित्र की या धन की ?
5.
अपने शत्रुओं की गलतियों को क्षमा करके देखो ........ यह बात उन्हें ज्यादा तकलीफ पहुंचाएगी।
6.
महिलाएं हमेशा पुरुषों के भूलने की आदत से परेशान रहती हैं, जबकि पुरुष महिलाओं की याद रखने की आदत से पीड़ित ।
7.
सच्चा प्रेम भूत की तरह है - चर्चा उसकी सब करते हैं, देखा किसी ने नहीं।
8.
हर औरत को शादी करनी चाहिये- पर मर्द को हरगिज नहीं।
9.
गरीबों को याद रखो, इसमें कुछ खर्चा नहीं होता।